11 January 2025

चाय वाले बाबा की रहस्यमयी दुनिया, 40 साल से सिर्फ चाय पर जिंदा ! संगम में डुबकी लगाने आएंगे फिल्मी सितारे

 

प्रयागराज महाकुंभ 2025 के दौरान गंगा की शुद्धता सुनिश्चित करने के लिए कई उपाय लागू किए हैं प्रयागराज में श्रद्धालुओं को स्वच्छ जल उपलब्ध कराने के लिए 10 सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट पहले से ही चालू हैं, उत्तर प्रदेश जल निगम के प्रबंध निदेशक राज शेखर ने कहा कि "हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि कोई भी अन्ट्रीटेड पानी गंगा में न जाए। अपशिष्ट जल को छोड़ने से पहले उन्नत ऑक्सीकरण तकनीकों का उपयोग करके पानी को उपचारित किया जा रहा है। व्यवस्थाओं की निगरानी और नियंत्रण के लिए प्रशासनिक शिविर स्थापित किए गए हैं। सभी विभाग सक्रिय रूप से तैयारियों में लगे हुए हैं

 

दिव्य और भव्य महाकुंभ में अलग-अलग दिशा, मार्ग से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यातायात योजना लागू कर दी गई है। इसके तहत आने-जाने के मार्ग, पार्किंग स्थल और रूट डायवर्जन की स्कीम बनाई गई है। फतेहपुर के पीछे वाले जिले यानी कानपुर, इटावा, आगरा, मथुरा, दिल्ली से सड़क मार्ग से आने वाले वाहनों को कौशांबी के कोखराज से मोड़कर नवाबगंज पहुंचाया जाएगा। फिर नवाबगंज से फाफामऊ के बेला कछार में वाहनों को पार्क कराया जाएगा। यहीं से श्रद्धालु पीपा पुल पार करके स्नान कर सकेंगे। महाकुंभ में संगम और गंगा स्नान कर आप भी पुण्य कमाना चाहते हैं तो पुलिस की ओर से निर्धारित किए गए मार्गों पर डायवर्जन और साइनेज के अनुसार आएं। इससे जहां आपको भटकना नहीं पड़ेगा और वहीं शीघ्र स्नान कर वापस गंतव्य की ओर प्रस्थान कर सकेंगे।

 

उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं उर्जा मंत्री एके शर्मा ने महाकुम्भ-2025 की तैयारियों का जायजा लेने के लिए प्रयागराज का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने प्रयागराज में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों मे भाग लिया। नगर विकास मंत्री ने प्रयागराज एवं कुम्भ मेला क्षेत्र में स्वच्छता बनायें रखने तथा स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए नगर विकास द्वारा संचालित किये जा रहे स्वच्छता रथ यात्रा में समिलित होकर लोगों से स्वच्छता पर विषेश ध्यान देने का आग्रह किया। एके शर्मा ने कहा कि सफाई कर्मी दिन-रात परिश्रम कर रहे लेकिन स्वच्छता कार्यों में जनसहयोग आवश्यक है। स्वच्छता का संदेश देने तथा स्वच्छता परमो धर्मः को आत्मसात करने तथा इन कार्यों में जनभागीदारी बढ़ाने के लिए भारद्वाज आश्रम से स्वच्छता रथ यात्रा निकाली गयी। इस बार के महाकुंभ में प्रयागराज वैश्विक स्तर का नगर दिखे, इसके लिए पूरे प्रयास किए जाएंगे।

 

ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी के दावे के जवाब में जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने कहा कि महाकुंभ का आयोजन वक्फ की जमीन पर नहीं किया जा रहा है, "वे झूठ बोल रहे हैं, प्रयागराज हमारा है.. कुंभ में कोई राजनीतिक हस्तक्षेप नहीं होगा।" हमें कुंभ में हिन्दुओं को जगाना है।

 

देश और दुनिया में महाकुंभ 2025 मेले का शोर है और इसी के साथ महाकुंभ में प्रतापगढ़ के एक बाबा भी खूब चर्चित हो रहे हैं। लोगों के बीच यह चायवाले बाबा के नाम से मशहूर हैं। यह बाबा महाकुंभ में पहुंचे हैं। बाबा 40 साल से मौन और आईएएस बनने का सपना रखने वाले छात्रों को कोचिंग देते हैं। प्रतापगढ़ के चायवाले बाबा 40 साल से मौन हैं और सॉलिड फूड नहीं बल्कि दिन में 10 चाय पीकर जिंदा है। इनका असली नाम दिनेश स्वरूप ब्रह्मचारी है। यह व्हाट्सएप के जरिए अपना ज्ञान फैलाते हैं। यह आईएएस की तैयारी कर रहे बच्चों को व्हाट्सएप पर स्टडी मटेरियल प्रोवाइड करवाते हैं। बाबा के कई शिष्यों ने इनकी जानकारी दी है। छात्रों का कहना है कि बाबा का ज्ञान उनके पढ़ाई में बहुत मददगार है।

महाकुंभ में सिर्फ देश और विदेश के श्रद्धालु गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम में पवित्र डुबकी ही नहीं लगाएंगे, बल्कि बॉलीवुड सितारे भी कुंभ में सराबोर होंगे। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट, रणवीर कपूर और ड्रामा गर्ल राखी सावंत सरीखे फिल्मी सितारे गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम में डुबकी लगाने आएंगे। आधुनिक सुविधाओं वाले शिविरों में इनके ठहरने की व्यवस्था की जा रही है। परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद मुनि के शिविर में अभिनेता विवेक ओबेरॉय समेत कई फिल्मी कलाकार आएंगे। वहीं जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि के शिविर में भी कई फिल्मी हस्तियां शामिल होंगी।

 

राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल NDRF द्वारा महाकुंभ 2025 के मद्देनजर अराइल घाट पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। एनडीआरएफ के डीप्टी इंस्पेक्टर जनरल एमके शर्मा ने कहा कि महाकुंभ 2025 के मद्देनजर हमारी तायारियां पूरी हैं। मॉक ड्रिल का उद्देश्य ये है कि प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को हमपर ये विश्वास हो कि हम किसी भी हालात में किसी भी चुनौती से निपटने के लिए तैयार हैं। उन्होंने आगे कहा कि एनडीआरएफ की टीम द्वारा इस मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया ताकि किसी भी समय पैदा होने वाले हालात से निपटा जा सके। टीम किसी भी केमिकल, बायोलॉजिकल, रेडियोलॉजिकल और न्यूक्लियर इमरजेंसी के लिए तैयार है।

 

महाकुंभ 2025 का भव्य आयोजन प्रयागराज में होने जा रहा है, जहां करोड़ों श्रद्धालु पवित्र संगम में डुबकी लगाकर अपने जीवन को धन्य करेंगे। आस्था, परंपरा, और संस्कृति का यह महापर्व अद्भुत अनुभव का भी अवसर है। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से 25 जनवरी तक महाकुंभ का आयोजन होगा। इस मेले में सभी प्रकार के तैयारी और सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद कर लिया गया है।

No comments:

Post a Comment