24 November 2021

छत्तीसगढ़ में 1000 लोगों ने की हिन्दू धर्म में घर वापसी

छत्तीसगढ़ में ईसाई और इस्लामिक धर्मांतरण रुकने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन कोई न कोई धर्मांतरण की खबर आती है...मगर इसपर खबर धर्मांतरण की नहीं बल्की घर वापसी का है. छत्तीसगढ़ में बड़े स्तर पर धर्मांतरित हो चुके हिंदुओं की वापस घर वापसी कराई गई है. घर वापसी अभियान के राष्ट्रीय प्रमुख प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने आर्य सभा के तत्वाधान में हिन्दू धर्म से भटके ईसाई धर्म अपनाने वाले 300 परिवार के लोगों के चरण धोकर घर वापसी करवाई.

इसके लिए भव्य आयोजन किया गया...इस मौके पर जाने-माने सामाजिक क्षेत्र के लोग मौजूद रहे. घर वापसी करने वाले सभी लोगों के अन्दर बेहद हीं ख़ुशी और उमंग का माहौल था. जूदेव राजपरिवार के सदस्य प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने विधर्मियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि कलाम बन कर आओगे तो बुद्ध हम बनेंगे, कसाब बन कर आओगे, तो महासंग्राम होगा.

इस मौके पर छत्तीसगढ़ प्रांतीय आर्य प्रतिनिधि सभा एवं आर्य समाज खुटा पानी के संयुक्त तत्वाधान में विश्वकल्याण महायज्ञ का आयोजन खुटा पानी में किया गया. इस भव्य घर वापसी अभियान में आर्य समाज के कई सारे जाने-माने दिग्गज संत जी मौजूद रहे. संत समाज के प्रतिनिधियों ने आमजन को संबोधित करते हुए हिंदुत्व को मजबूत करने की अपील की.

इस आयोजन में प्रदेश के अनेकों क्षेत्रों से आए 300 परिवार के 1000 लोगों की पैर धोकर घर वापसी कराई. साथ हीं इस मुहीम को निरंतर जारी रखने का निर्णय भी लिया गया. आर्य प्रतिनिधि सभा के द्वारा समय-समय पर भोले-भाले भटके हुए हिन्दुओं को घर वापसी का कार्यक्रम चलाया जाता है.

इस बड़े घर वापसी की मुहीम से धर्मांतरण गिरोह को एक बड़ा झटका जरुर लगा है. साथ हीं एक सन्देश देने की कोशिश की गई कि हर हाल में रास्ते भटके हिन्दू समाज के लोगों को घर वापसी होगी. हिन्दू समाज अब अपने धर्म और राष्ट्र के प्रति मजबूत और संगठित हो रहा है. उसे कोई भी बिधर्मी तत्व भ्रमित या धर्मान्तरित नहीं कर सकता है. 

इसके लिए भव्य आयोजन किया गया...इस मौके पर जाने-माने सामाजिक क्षेत्र के लोग मौजूद रहे. घर वापसी करने वाले सभी लोगों के अन्दर बेहद हीं ख़ुशी और उमंग का माहौल था. जूदेव राजपरिवार के सदस्य प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने विधर्मियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि कलाम बन कर आओगे तो बुद्ध हम बनेंगे, कसाब बन कर आओगे, तो महासंग्राम होगा.

इस मौके पर छत्तीसगढ़ प्रांतीय आर्य प्रतिनिधि सभा एवं आर्य समाज खुटा पानी के संयुक्त तत्वाधान में विश्वकल्याण महायज्ञ का आयोजन खुटा पानी में किया गया. इस भव्य घर वापसी अभियान में आर्य समाज के कई सारे जाने-माने दिग्गज संत जी मौजूद रहे. संत समाज के प्रतिनिधियों ने आमजन को संबोधित करते हुए हिंदुत्व को मजबूत करने की अपील की.

इस आयोजन में प्रदेश के अनेकों क्षेत्रों से आए 300 परिवार के 1000 लोगों की पैर धोकर घर वापसी कराई. साथ हीं इस मुहीम को निरंतर जारी रखने का निर्णय भी लिया गया. आर्य प्रतिनिधि सभा के द्वारा समय-समय पर भोले-भाले भटके हुए हिन्दुओं को घर वापसी का कार्यक्रम चलाया जाता है.

इस बड़े घर वापसी की मुहीम से धर्मांतरण गिरोह को एक बड़ा झटका जरुर लगा है. साथ हीं एक सन्देश देने की कोशिश की गई कि हर हाल में रास्ते भटके हिन्दू समाज के लोगों को घर वापसी होगी. हिन्दू समाज अब अपने धर्म और राष्ट्र के प्रति मजबूत और संगठित हो रहा है. उसे कोई भी बिधर्मी तत्व भ्रमित या धर्मान्तरित नहीं कर सकता है.

No comments:

Post a Comment