10 November 2021

चीन की चोरी का पर्दाफाश अरुणाचल प्रदेश में बसाया गाँव

 चीन की चोरी एकबार फिर से पकड़ी गई है. अमेरिकी रक्षा विभाग ने चीन से जुड़े सैन्य और सुरक्षा विकास पर अमेरिकी संसद को पेश की गई अपनी वार्षिक रिपोर्ट में बड़ा खुलासा किया है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चीन ने तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र और भारत के अरुणाचल प्रदेश के बीच विवादित क्षेत्र के अंदर एक बड़ा गाँव बसा दिया है. 


रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि LAC के पास चीन ने भारत के बुनियादी ढांचे के विकास को प्रभावित करने की कोशिश की है. जबकि उलटे इस काम के लिए चीनी मीडिया तनाव बढ़ाने का आरोप भारत पर मढ़ रहा है. अमेरिकी रक्षा विभाग ने अपने रिपोर्ट में के कई बड़े दावे किया है. इन दावों में चीन की आर्मी और उसकी घुसपैठ को उजागर किया गया है. 


रिपोर्ट में कहा है कि पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के अधिकारियों ने ऑफिशियल बयानों और राष्ट्रीय मीडिया के माध्यम से भारत को वॉशिंगटन के साथ अपने संबंधों को गहरा करने से रोकने के लिए असफल प्रयास किया है. इसके साथ ही रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि पीआरसी के अधिकारियों ने भारत पर अमेरिकी नीति का एकमात्र उपकरण होने का आरोप लगाते हुए, गतिरोध के दौरान और बाद में वॉशिंगटन के साथ अपने संबंधों को गहरा करने से रोकने के लिए असफल कोशिश की है. 


साथ ही विभाग ने यह भी कहा कि चीनी अधिकारियों ने अमेरिकी अधिकारियों को भारत के साथ उसके संबंधों में हस्तक्षेप नहीं करने की चेतावनी दी है. पिछले 18 महीनों में भारत और चीन के सीमा विवाद के बारे में विस्तार से बताते हुए, सीमा तनाव को कम करने के लिए चल रहे राजनयिक और सैन्य संवाद के बावजूद, पीआरसी ने एलएसी पर अपने दावों को मजबूत करने के लिए वृद्धिशील और सामरिक कार्रवाई करना जारी रखा है. 


अमेरिकी रक्षा विभाग के अनुसार सीमा पर तनाव कम करने के लिए चल रहे राजनयिक और सैन्य वार्ता के बावजूद चीन ने एलएसी पर अपने दावों पर जोर देने के लिए सामरिक कार्रवाई करना जारी रखा है. इसके अलावा चीन अपने पड़ोसियों विशेष रूप से भारत के साथ आक्रामक और बलपूर्वक व्यवहार कर रहा है. 


अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न अंग है मगर चीन हमेशा इस भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करने की कोशिश करते रहता है. साथ हीं अमेरिका के इस दावे के बाद अब ये बात और पुख्ता होगया है. 

No comments:

Post a Comment