मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले के मानपुर गाँव में आदिवासी परिवार को प्रलोभन देकर धर्मांतरण करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने राजस्थान और गुजरात के सात और तीन स्थानीय लोगों के विरुद्ध मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अध्यादेश 2021 की धारा 3-5 में प्रकरण दर्ज कर सभी को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायालय में पेश किया गया यहां न्यायाधीश सचिन कुमार जादव ने इन्हें जिला जेल भेज दिया. पुलिस ने बाईबल और उससे संबंधित धार्मिक ग्रंथ भी बरामद किए हैं.
थांदला पुलिस के एम एस गवली ने अनुसार सूचना मिली कि थांदला थाना क्षेत्र के मानपुर गांव में कुछ बाहरी लोग आदिवासियों को ईसाई धर्म अपनाने का लालच दे रहे हैं. इस पर पुलिस का एक दल और क्षेत्र के कुछ निवासी गांव पहुंचे और पाया कि राजस्थान और गुजरात के सात लोग और उनके कुछ स्थानीय संपर्क वाले लोग नारु डामोर के आवास पर प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास कर रहे थे.
इसके बाद पुलिस ने मध्य प्रदेश धर्मांतरण विरोधी कानून की संबंधित धाराओं के तहत कुल दस लोगों की खिलाफ मामला दर्ज किया और उनमें से नौ को गिरफ्तार कर लिया. पूरे मामले मैं आरोपियों को स्थानीय अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.
गांव मानपुर में नारू पुत्र हाउसिंग देवदा के घर पर गुजरात तथा राजस्थान के कुछ लोग प्रार्थना के नाम पर साहित्य व प्रतीक चिन्ह बांटकर प्रलोभन देकर धर्मांतरण करा रहे थे. उप पुलिस अधीक्षक आनंदसिंह वास्केल, एसडीओपी एमएस गवली ने बताया कि शिकायत मिलने पर कार्रवाई की गई.
No comments:
Post a Comment