देश में लव जिहादियों का आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहा है. हद तो तब होगई जब एक लव जिहादी ने जिसके घर में शरण दिया था, उसकी हीं बेटी को लेकर फरार हो गया. जिस लड़की को जिहादी आमिर हुसैन बहन बोलता था, उसी लड़की को खुद भगा कर लेगया. लड़की के पिता ने उसे घर में रहने की जगह दी, काम करने के लिए नौकरी दिया, लेकिन इस भरोसा का अगर कुछ मिला तो सिर्फ और सिर्फ धोखा. विश्वासघात भी ऐसा कि हरकोई सुन कर हैरान होजाएगा.
इस जिहादी करतूत को सुनने के बाद आपका भी ऐसे जिहादी तत्वों से भरोसा उठ जाएगा. सेक्युलर विचारों को लेकर बड़े-बड़े दावे और भाषण देने वालों को इस घटना पर एकबार जरुर सोचने की जरुरत है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपित आमिर 8 नवम्बर की सुबह तक़रीबन 10 बजे युवती को ले कर फरार हो गया. इस कार्य को अंजाम देने के लिए उसने बाइक का इस्तेमाल किया. बताया जा रहा है कि आमिर पहले युवती को बहन कहता था. वह परबतसर से मकराना मजदूरी करने के लिए आया था. मकराना में वो दातार कालोनी में किराए पर कमरा लेकर रह रहा था.
भाई-बहन की बातों से उसने पीड़ित परिवार को पहले भरोसे में लिया. इसी रिश्ते से उसने अपनी जान पहचान बढ़ा ली थी. धीरे-धीरे उसका पीड़ित परिवार के घर में आना जाना शुरू हो गया.
अब आमिर द्वारा मुँहबोली बहन के साथ किए गए इस घिनौने कृत्य से लड़की के परिजन हैरान और परेशान हैं. पुलिस को दी गई शिकायत में लड़की के परिवार वालों ने आमिर हुसैन द्वारा लड़की के साथ कुछ गलत करने की भी संभावना जाहिर की है.
यह घटना राजस्थान में नागौर जिले के मकराना क्षेत्र के दातार कालोनी की है. स्थानीय पुलिस स्टेशन में युवती के पिता ने इस मामले की शिकायत दी है. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. आरोपित आमिर हुसैन का अबतक कोई सुराग पुलिस को हाथ नहीं लगी है.
No comments:
Post a Comment