29 November 2021

गुजरात के भरूच में 200 हिन्दू लड़कियों का धर्मांतरण

उमर गौतम धर्मांतरण मामले में जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है वैसे-वैसे इसके हर रोज़ कच्चा चिट्ठा खुलकर सामने आरहा है. ताज़ा मामला गुजरात के भरूच जिले से सामने आया है जहां पर एक गांव में विदेशी फंड के जरिए 200 से अधिक आदिवासी लड़कियों का धर्मांतरण कराया गया है. सभी लड़कियों को रुपये और अन्य प्रकार के लालच देकर उनका धर्म परिवर्तन किया गया. का लालच देकर धर्मांतरण करने का दबाव बनाया गया था. इस पूरे मामले में लंदन में रहने वाले एक शख्‍स के ऊपर भी प्राथमिकी दर्ज कराई गई है जो विदेशों से फण्ड मुहैया कराता था. 


भरूच जिले के आमोद तालुका के कांकरिया गांव के वासवा हिंदू समुदाय के 37 परिवारों के 200 से अधिक आदिवासी परिवार के लड़कियों का धर्म परिवर्तन हुआ है. मुख्य आरोपी हाजी अब्दुल सहित कुल 9 लोगों को नामज़द आरोपी इस मामले में बनाया गया है. हाजी अब्दुल कमजोर लोगों के धर्म परिवर्तन के लिए विदेशी फंड एकत्र करता था. जांच में पता चला है कि आरोपियों ने दो समुदायों के बीच रंजिश फैलाने के लिए वसाव हिंदू समुदाय के सदस्‍यों को पैसे और अन्‍य प्रलोभन देकर धोखे से इस्‍लाम में परिवर्तित करने का लालच दिया था.


पुलिस ने इस मामले में सभी 9 लोगों के खिलाफ गुजरात धर्म की स्वतंत्रता (संशोधन) कानून के साथ-साथ भारतीय दंड संहिता की धारा 120 (बी) (आपराधिक साजिश), 153(बी)(सी) (वैमनस्यता फैलाने की आशंका) और 506 (2) (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया है. इस मामले में अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने 1860 पन्ने की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की है.


मोहम्मद हुसेन मंसूरी, उमर गौतम, सलाउद्दीन शेख, अब्दुल्ला फेफड़ावाला, मुस्तफा शेख़ थानावाला के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की हुई है. चार्जशीट में उमर गौतम का भी नाम शामिल है. उमर गौतम ने दिल्ली में 1 हजार लोगों का धर्म परिवर्तन करवाया था जिसमे से कुछ लोग गुजरात के रहने वाले थे. जिन 200 हिन्दू लड़कियों का भी धर्मपरिवर्तन हुआ है उसमे में उमर गौतम का बड़ा हाथ बताया जा रहा है.


आरोपी सलाउद्दीन एवम उमर गौतम पर आफमि ट्रस्ट के माध्यम से विदेश से FCRA और हवाला के माध्यम से फंड इक्क्ठा कर धर्मपरिवर्तन एवं गैरकानूनी काम के करने का आरोप है. दिल्ली में CAA-NRC के प्रदर्शन में FCRA द्वारा इकट्ठा किया गया पैसा खर्च किया गया. दिल्ली में हुए दंगो को को प्रोत्साहित करने के लिए मुसलमानों को पैसे बांटे गए जो FCRA के जरिये भारत भेजा गया था.

No comments:

Post a Comment