1. पासपोर्ट अदालत में जमा करना होगा, केस खत्म होने तक विदेश यात्रा नहीं कर सकते
2. जाँच अधिकारी की अनुमति के बिना मुंबई से भी बाहर नहीं जा सकते
3. केस से जुड़ा कोई भी बयान सोशल मीडिया पर नहीं दे सकते
4. आरोपों से बरी होने तक ड्रग्स केस के किसी भी आरोपी से नहीं मिल सकते
5.
ऐसा कोई भी कार्य नहीं कर सकते हैं जो
कोर्ट की कार्यवाही पर या कोर्ट के आदेश पर प्रभाव पड़े
6. प्रत्येक हफ्ते NCB के दफ्तर में हाज़िरी देनी होगी
7. NCB के समन पर दफ्तर में हाज़िर होना होगा
8. कोर्ट की कार्यवाही को देरी करने की कोशिश नहीं करेंगे
9. आर्यन खान को कम से कम एक या ज़्यादा जमानती देने होंगे
10. प्रत्येक तारीख को कोर्ट में मौजूद रहना होगा
11. गवाहों को डराने-धमकाने और प्रभावित करने का प्रयास नहीं करेंगे
12. किसी भी शर्त का पालन नहीं करने पर NCB ज़मानत खारिज करने की अर्ज़ी कोर्ट में दे सकती है
No comments:
Post a Comment