देशभर में हलाल का व्यापर हिन्दू समाज
और उसके धार्मिक भावनाओं को प्रभावित कर रहा है. हलाल सर्टिफिकेट का प्रचल और
प्रसाद अब मंदिरों में भी घुसपैठ कर चुका है और इसको बढ़ावा दे रही है केरल की
वामपंथी सरकार. सबरीमाला स्थित भगवान
अयप्पा मंदिर में ‘अरावणा’ और ‘अप्पम’ प्रसाद तैयार करने में ‘हलाल गुड़’ इस्तेमाल से हड़कंप मचा हुआ है.
मंदिर की प्रसाद और पवित्रता को बरक़रार
रखने के लिए एसजेआर कुमार ने केरल हाई कोर्ट में एक याचिका दाखिल कर इसे तत्काल
रोकने की अपील की है. मामले की गंभीरता को देखते हुए हाई कोर्ट ने स्पेशल कमिश्नर, सबरीमाला से इस मुद्दे पर रिपोर्ट
मांगी है.
याचिकाकर्ता एसजेआर कुमार ने त्रावणकोर
देवस्वोम बोर्ड और फूड सेफ्टी कमिश्नर, केरल को ये निर्देश देने की अपील की है
कि ‘सबरीमाला
मंदिर में अशुद्ध हलाल सर्टिफाइड गुड़ से बने ‘अरावणा’ और ‘अप्पम’ का वितरण तत्काल रोका जाए और नेवैद्यम
या प्रसाद बनाने के लिए आगे इसका उपयोग नहीं किया जाए.’ अयप्पा मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं
को गुड़ और चावल से बना ‘अरावणा’ पायसम और ‘अप्पम’ प्रसाद दिया जाता है.
हलाल सर्टिफाइड गुड़ पर तत्काल प्रतिबंध
लगाना इसलिए जरुरी है कि क्योंकी मंदिर की दो महीने चलने वाली वार्षिक
मंडलम-मकराविलाक्कू यात्रा शुरू हो गई है और इस अवधि में हजारों श्रद्धालु यहां
आएंगे. याचिका पर सुनवाई के दौरान टीडीबी और केरल के फूड सेफ्टी कमिश्नर ने जस्टिस
अनिल के नरेंद्रन और जस्टिस पीजी अजीत कुमार की पीठ को बताया कि ‘उन्नियप्पम’ और ‘अरावणा’ बनाने में इस्तेमाल होने वाले गुड़ की
क्वालिटी पम्पा की प्रयोगशाला में जाँच की जा रही है.
टीडीबी ने हाई कोर्ट को बताया कि गुड़ को महाराष्ट्र की एक कंपनी से खरीदा गया था. टीडीबी ने कोर्ट में ये भी कहा कि गुड़ 2019 और 2020 में खरीदा गया था, लेकिन कोविड -19 महामारी के कारण इसका उपयोग नहीं हो पाया था. बोर्ड ने कहा कि इस साल जब सितंबर में इसकी गुणवत्ता जांच की गई तो पाया गया कि ये गुड़ मानव उपभोग के लिए ठीक नहीं है.
तो ऐसे में सवाल ये खड़ा होता है कि
जो गुड़ खराब हो चुका था, जिसके उपयोग से फ़ूड विषाक्त होने का खतरा है, ऐसे उत्पाद
को हलाल सर्टिफाइड के नाम पर भगवान को क्यों परोसा जा रहा है ? आखिर भगवान अयप्पा को
हलाल सर्टिफाइड प्रसाद चढ़ाने की अनुमति
क्यों दी गई ? इस बात की भी जाँच करने की आवश्यकता है की वो कौन लोग हैं जो भगवान
अयप्पा को अपवित्र करना चाहते हैं ?
No comments:
Post a Comment