शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को जमानत मिलने के बाद एक नया विवाद खड़ा हो गया है. आर्यन खान को बॉम्बे हाईकोर्ट ने क्रूज पर मादक पदार्थ रखने के मामले में भले हीं जमानत दे दी है, मगर जमानत के बाद छोड़े गए पटाखे से लोगों में रोष और गुस्से का माहौल है. शाहरुख़ खान के फैन और कुछ बॉलीवुड सितारों ने ख़ुशी में आतिशबाजी की है. ऐसे में सवाल यहां ये खड़ा होता है कि आखिर आर्यन ने ऐसा कौनसा युद्ध जीत लिया जिसकी ख़ुशी में पटाखे छोड़े जा रहे हैं. आखिर ऐसा कौनसा महानता आर्यन ने हासिल कर लिया कि पूरा बॉलीवुड पटाखे की शोर में झूम रहा है ?
आर्यन को जमानत मिलने की खबर पर जहां बॉलीवुड सितारों ने ट्वीटर पर पटाखे छोड़ने की फोटो शेयर किए वहीँ...फैन्स ने भी अपनी-अपनी चापलूसी जमकर जाहिर किए. शाहरुख खान के फैन्स उनके बंगला मन्नत और उसके आस-पास जश्न मनाते देखे गए.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में लोग शाहरुख खान के बंगले के पटाखे जलाकर अपनी खुशियां व्यक्त कर रहे हैं. तो सवाल ये भी खड़ा होता है कि क्या इस आतिशबाजी के लिए शाहरुख़ जिम्मेदार नहीं है ? क्या इसके लिए शाहरुख़ पर कार्रवाई नहीं होनी चहिए ?
इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि शाहरुख खान के बंगले के सामने फैन्स की भारी भड़ी जमा है, और वो उनके बंगले के बाहर पटाखे जला रहे हैं. आर्यन खान को 3 हफ्ते जेल में रहने के बाद जमानत मिली है. मुंबई के तट से एक क्रूज जहाज पर दो अक्टूबर को छापेमारी के बाद एनसीबी ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन को गिरफ्तार किया था.
दीपावली पर पटाखे को प्रतिबंधित करने की मांग करने वाले आज शाहरुख़ खान और उसके चापलूसों पर कार्रवाई की मांग क्यों नहीं करते हैं? साथ हीं सवाल हमारे देश के न्यायपालिका से भी सवाल है कि आखिर सिर्फ सिर्फ हिन्दुओं को हीं क्यों पटाखे छोड़ने से रोका जाता है ? इस तरह के प्रतिबंध सिर्फ हिन्दू त्योहारों पर हीं क्यों लगाई जाती है ? बॉलीवुड और खान गैंग पर कोई प्रतिबंध क्यों नहीं लगाया जाता ?
No comments:
Post a Comment