बबाओ का जाल देष में लगातार बढ़ते जा रहा है, मगर कुछ ऐसे बाबा है जो पुरे संत समाज को सर्मषार किया है। स्वामी नित्या नंद के खिलाफ टीवी चौनलों ने कथित विडियो फुटेज प्रसारित किए थे। इसके बाद मामले को जांच के लिए अपराध जांच विभाग को सौंपा गया था। बलात्कार समेत विभिन्न आपराधिक मामलों में नित्यानंद को २१ अप्रैल को हिमाचल प्रदेश के सोलन से गिरफ्तार किया गया था। सेक्स ट्रेड के आरोप में पुलिस ने इच्छाधारी संत भीमानंद महाराज को गिरफ्तार किया। वही दुसरी ओर पुलिस ने एक और बाबा को गिरफ्तार किया जिनके पास से लड कियों और कई अन्य लोगों के नाम, फोन नंबर और उनके साथ हुए पैसों के लेन-देन का का पता चला । पुलिस ने हिसाब-किताब वाले खाते को जब्त किया। पुलिस को पता चला कि ३९ वर्षीय बाबा विवाहित है और उसकी पत्नी मुन्नी देवी गांव में ही बाबा के माता-पिता के साथ रहती है। बाबा की १३ साल की एक बेटी भी है। दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे और बाबा को गिरफ्तार किया जो सिर्फ ऐसे लड कियो को अपने जाल में फंसाता था जो ज्यादा मेहनत किए बिना दौलत कमाना चाहती थीं। इस रैकेट में ज्यादातर ऐसी लड कियां शामिल थीं जो एमबीए, एयरहोस्टेस, अभिनेत्री, आदि बनने की तमन्ना रखती थीं। उन्हीं लड कियों को बाबा अपना शिकार बनाता था और काल गर्ल के बतौर इस्तेमाल करता था। यह भी पता चला है कि कालगर्ल के धंधे से साठ प्रतिशत खुद बाबा रखता था और चालीस प्रतिशत लड कियों को दिया जाता था।
No comments:
Post a Comment