13 September 2022

मालदीव के मंत्री अली सोलिह पर जिहादी हमला, जलवायु परिवर्तन मंत्री हैं अली सोलिह, कुरान की आयत पढ़ कर जिहादी ने की हमला।

मालदीव के मंत्री अली सोलिह पर राजधानी माले में एक कट्टरपंथी ने चाकू से हमला किया है। घटना के समय मंत्री जी अपने स्कूटर पर सवाल होकर जा रहे थे। हमलावर बीच सड़क पर उनके स्कूटर के सामने आ गया। इस कारण मंत्री को अपनी गाड़ी रोकनी पड़ी। इसके बाद हमलावर ने कुरान की कुछ आयतें पढ़कर अली सोलिह पर चाकू से हमला कर दिया। हमला इतना अप्रत्याशित था कि सोलिह को बचाव का मौका भी नहीं मिला। इस हमले में मंत्री को हाथ और चेहरे पर कई चोटें आई हैं। उन्होंने स्कूटर को छोड़ सड़क पर पैदल भागकर अपनी जान बचाई। इस घटना का एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। इस हिंसक घटना के तुरंत बाद हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया।

अली सोलिह मालदीव सरकार में पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री हैं। वह जुम्हूरी पार्टी (जेपी) के प्रवक्ता भी हैं, जो राष्ट्रपति इब्राहिम सोलिह की सत्तारूढ़ मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी (एमडीपी) की गठबंधन सहयोगी है। सोलिह की गर्दन पर पीछे से हमला करने से पहले हमलावर ने कुरान की कुछ आयतें पढ़ीं। हमला मंत्री की गर्दन को निशाना बनाकर किया गया था, लेकिन वह फिसलकर हाथ पर लग गया। इससे उनके हाथ का बाएं हाथ पर गंभीर चोट आई है।

हमलावर को 15 दिन की पुलिस रिमांड पर सौंपा गया है। हमलावर वही है जिसने हाल ही में माले शहर में किंग सलमान मस्जिद में जुमे की नमाज के बाद की तकरीर को बाधित किया था। मंगलवार को हुलहुमले मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया, जहां उसे 15 दिन की पुलिस रिमांड में सौंपा गया। इस हमले की मालदीव की सभी पार्टियों ने कड़ी निंदा की है।

No comments:

Post a Comment