13 September 2022

पवित्र गंगा नदी में जिहादी अधर्म, गंगा नदी में नाव पर बैठकर पकाया मांस, हस्सान और आसिफ गिरफ्तार।

देशभर में जिहादियों का कुत्सित प्रयास जारी है. प्रयागराज के संगम में एक आपत्तिजनक वीडियो सामने आया है. इस प्रकरण में 2 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है. प्रयागराज पुलिस के अनुसार, पकड़े गए आरोपितों की पहचान हस्सान अहमद और मोहम्मद आसिफ के तौर पर हुई है. गंगा नदी के पास मांस व हुक्का का सेवन कर रहे कुछ मुसलमानों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसके बाद प्रयागराज पुलिस ने आईपीसी की धारा 153, 295 के तहत थाना दारागंज में केस दर्ज किया था.

हिंदू समाज के आस्था केंद्र नागवासुकी मंदिर के पास बनाया गया था. वीडियो में नजर आ रही नाव में 8 लोग थे. उसके आसपास कई और नौकाएँ भी थीं. सबमें श्रद्धालु सवार थे. इन्हीं के बीच हस्सान वाली नाव पर मांस पकाया गया.

वीडियो देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि आरोपितों ने खुद ही वीडियो को बनाकर इसे वायरल किया है. प्रयागराज के SSP शैलेश पांडेय ने 31 अगस्त 2022 को वीडियो में दिख रहे लोगों की पहचान के निर्देश दिए थे. जाँच के बाद 1 सितंबर को कुल 8 आरोपितों को नामजद किया गया. पुलिस जब तलाश में जुटी तो ये लोग फरार थे. पुलिस ने लगातार छापेमारी करके इनमें से 2 को गिरफ्तार कर लिया है. इनसे आगे पूछताछ हो रही है.

 

No comments:

Post a Comment