जीडी गोयनका यूनिवर्सिटी में मुसलमानों को नमाज़ के
लिए अलग से कमरा दिए जाने का विरोध शुरू हो गया है. यह कमरा एक अगस्त को अलॉट किया
गया है. ऐसे में हिन्दू छात्र अब इसका विरोध कर रहे हैं. विश्वविद्यालय के अंदर युवाओं
ने अंदर जय श्रीराम के नारे लगाकर विरोध दर्ज कराया. इसकी खबर मिलते ही पुलिस हरकत
में आई और उलटे प्रदर्शनकारियों को धड़- पकड़ करने के लिए छापेमारी की. एसीपी सोहना
नवीन संधू ने छात्रों को गिरफ्तार करने के लिए
शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर उमेश कुमार को मौके पर भेजा था.
यूनिवर्सिटी की
गैलरी में भी नमाज पढ़ने की बात कही जा रही है. इसे लेकर हिंदू छात्र अभी भी अक्रोशित
हैं. छात्रों ने जय श्रीराम के नारे लगाते हुए वीसी ऑफिस, सहित रजिस्ट्रार ऑफिस के सामने भी गए। कुछ देर
नारेबाजी करने के बाद सभी अपने अपने ठिकाने पर वापस चले गए.
पुलिस के
मुताबिक यूनिवर्सिटी प्रशासन ने पूरा घटनाक्रम बताकर खुद ही मामला शांत कराने का
भरोसा दिलाया है. मगर नमाज़ के लिए दिए गए कमरा को अबतक वापस नहीं लिया है. अब
हिन्दू छात्र विश्वविद्यालय में हनुमान चालीसा का पाठ करने मंदिर का निर्माण करने
की मांग कर रहे हैं. पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि सोशल मीडिया पर नारे की बात
सामने आई थी, लेकिन मौके पर कोई छात्र नहीं मिला. न ही किसी पक्ष से कोई शिकायत दर्ज
कराई गई है. यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार धीरेंद्र परिहार से जब इसपर सवाल पूछा गया
तो उनका कहना है कि वह एक बैठक में व्यस्त थे.
VC ने बहाना बना कर इसपर कुछ भी
बोलने से इंकार कर दिया. सभी छात्रों को समझाबुझा कर मामले को शांत कराने के लिए
विश्वविद्यालय कोशिश कर रहा है, मगर हिन्दू छात्र इसका विरोध लगातार कर रहे है.
छात्रों का कहना है अगर विश्वविद्यालय में नमाज़ बंद नहीं हुआ तो वो धरने पर बैठ कर
इसका विरोध करेंगे.
No comments:
Post a Comment