13 September 2022

परली वैधनाथ के गणेश उत्सव में कव्वाली का विरोध, एनसीपी विधायक का कव्वाली प्रेम।

देशभर में गणपती उत्सव का धूम है. गणेश उत्सव पूरे सनातन परंपरा के अनुसार आयोजित किया जाता है. मगर कुछ लोग ऐसे भी हैं कि इस उत्साह को इस्लामिक रंग देने से नहीं चुकते हैं. महाराष्ट्र के परली वैजनाथ में पूर्व मंत्री और NCP विधायक धनंजय मुंडे द्वारा आयोजित गणपती फेस्टिवल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मगर कार्यक्रम में मुस्लिम कव्वाली बजा कर इस्लामिक रूप देने से हिन्दुओं में गुस्सा और आक्रोश है. 

भगवान गणपती बाप्पा के सामने मुस्लिम समाज की कव्वाली प्रोगाम का आयोजन कर वोटों का ध्रुवीकरण करने का प्रयास किया गया. हद तो तब हो गई जब बाप्पा के सामने हीं अल्लाह हु अकबर जैसे पक्षपाती नारे भी लगाए गए. कव्वाली की इस धुन से गणपती बाप्पा का अपमान हुआ है, इसलिए लोग विधायक पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं.

प्रोग्राम शुरू होने से पहले ही परली वैजनाथ के मार्केट में कल सुबह से हिन्दू समाज की तरफ से भारी नाराजी व्यक्त की जा रही थी, बावजूद इसके इस तरह का आयोजन किया गया और हिंदू आस्था का अपमान हुआ. जिस तरह से ये कार्यक्रम कराया गया उसके बाद एक बार फिर से NCP विधायक धनंजय मुंडे के चाल, चरित्र और चेहरा उजागर हुआ है. विधायक ने अपने राजनीतिक फायदे के लिए धार्मिक आस्था का सहारा लिए है, ताकि मुस्लिम वोटरों को खुश किया जा सके. सुदर्शन न्यूज़ हमेशा अली मौला जैसे गाने को हिन्दू त्योहारों में और कथा वाचकों द्वारा इसके उपयोग पर विरोध जताते रहा है.  

No comments:

Post a Comment