उत्तर प्रदेश के बदायूं में जिहादी
अत्याचार अपने चरम सीमा पर है. यहां आए दिन जिहादी तत्व हिन्दुओं और उनके धार्मिक
स्थलों को निशाना बना रहे हैं. थाना सदर कोतवाली के मोहल्ला कबूलपुरा में स्थिति
प्राचीन दुर्गा मन्दिर मार्ग में मांस मछली की बढ़ती दुकानों से परेशान स्थानीय
निवासियों ने एकत्रित होकर उप जिलाधिकारी कार्यालय में दिया शिकायत पत्र दिया है.
स्थानीय महिलाओं ने कार्यालय में उपस्थित अधिकारी को आपबीती बताते हुए कहा कि
मन्दिर में आते जाते मांस मछली की दुर्गन्ध से होकर गुजरना पड़ता है, तो वही
मन्दिर के आसपास आए दिन हड्डियां पड़ी रहती है. स्थानीय महिलाओं ने बताया कि आए
दिन लोग बिरयानी खरीदकर मन्दिर के चबूतरे पर बैठकर खाते हैं और गंदगी मंदिर में
फ़ेंक कर चले जाते हैं.
मन्दिर के बराबर में बारातघर में आए दिन
मांस मछली की दावतें होती हैं जिसकी गंदगी भी मन्दिर तक आती है. विरोध करने पर जिहादी
हिन्दुओं को परेशान करते हैं और मारपीट करने पर उतारू हो जाते हैं. ऐसे में अब
धीरे-धीरे हिन्दू मंदिर में जाने से दुरी बनाने लगे हैं. स्थानीय महिलाओं ने मांग
की है कि मन्दिर मार्ग से अण्डा मांस मछली के होटलों को हटाया जाए. जिससे मन्दिर
में पूजा पाठ विधिवत हो पाए.
उत्तर प्रदेश में धार्मिक स्थलों के
100 मीटर के दायरे से मांस-मछली की दुकानें हटाने के लिए सरकार पहले हीं आदेश दे
चुकी है मगर अबतक कोई असर इस आदेश का नहीं दिख रहा है. जिसके पीछे प्रशासन का
उदासीन कारण बताया जा रहा है.
No comments:
Post a Comment