प्रधानमंत्री नरेन्द्र
मोदी ने फरीदाबाद में जनता को अमृता अस्पताल समर्पित किया. औद्योगिक नगरी फरीदाबाद
को 2,600 बिस्तरों वाला अत्याधुनिक
निजी अस्पताल का निर्माण किया गया है. अस्पताल का निर्माण माता
अमृतानंदमयी मिशन ट्रस्ट की ओर से किया गया है. हालांकि इसे निजी क्षेत्र का ही
माना जाएगा. माँ अमृता आनंदमयी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का
अभिनंदन किया. अमृतानंदमयी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि राज्य सरकार फरीदाबाद के
अमृता अस्पताल की देखभाल करेगी.
हरियाणा में ये अस्पताल एक केंद्रीकृत, पूरी तरह से स्वचालित प्रयोगशाला से सुसज्जित है. केंद्र ने एक विज्ञप्ति में कहा कि 130 एकड़ के परिसर में बना अस्पताल, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे को एक बड़ा बढ़ावा देगा. अत्याधुनिक अमृता अस्पताल, 130 एकड़ के परिसर में स्थिरता को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है, जिसमें एक समर्पित सात मंजिला अनुसंधान खंड है और इसे माता अमृतानंदमयी मठ के तत्वावधान में छह साल की अवधि में बनाया गया था.
फरीदाबाद के सेक्टर 88 में दिल्ली-मथुरा रोड के पास नए मेगा अस्पताल का एक करोड़ वर्ग फुट का निर्मित क्षेत्र होगा और इसमें एक मेडिकल कॉलेज भी शामिल होगा. परिसर में एक समर्पित सात मंजिला अनुसंधान भवन और गैस्ट्रो-साइंसेस, रीनल साइंस, हड्डी रोग और आघात, प्रत्यारोपण, और मां और बच्चे की देखभाल सहित उत्कृष्टता के आठ केंद्र शामिल हैं. अस्पताल में रोगी केंद्रित वार्ड और आउट पेशेंट विभाग (ओपीडी), साथ ही एक उच्च तकनीक, पूरी तरह से स्वचालित केंद्रीय प्रयोगशाला भी है.
No comments:
Post a Comment