बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ लगातार हमले हो रहे हैं
पिछले नौ साल में
हिंदुओं पर 3600 से ज्यादा हमले हुए हैं
बांग्लादेश में 1990,
1995, 1999, 2002 में बड़े दंगे हुए थे
इन दंगों में हिंदुओं
को ही निशाना बनाया गया था
बांग्लादेश में हिंदू
मंदिरों में तोड़फोड़ करना आम बात है
लड़कियों का अपहरण, दुष्कर्म जैसी वारदात
यहां आम हो गई हैं
बांग्लादेश के जन्म
होने के बाद 1974 में जनगणना हुई थी
जनगणना के मुताबिक देश
में 1974
में 13.5
फीसदी हिंदू थे
वर्ष 2011
में देश में महज 8.5 प्रतिशत हिंदू ही रह गए
थे
2011
से 2021
तक इसमें करीब तीन
फीसदी की और गिरावट आ चुकी है
हिंदुओं की संख्या
साल-दर-साल लगातार घटती जा रही है
हिंदुओं के खिलाफ हिंसा
की मुख्य वजह उनकी जमीन हड़पने की कोशिश है
मुस्लिम आबादी गरीब
हिंदुओं के घर जला देती है
घर जलने से ये हिंदू
परिवार पलायन करने को मजबूर होते हैं
हिन्दू पलायन कर जाते हैं तो उनकी जमीन पर मुसलमान कब्जा कर लेते हैं
बांग्लादेश में बीते 6 महीनों के भीतर हुई घटनाएं
बांग्लादेशी हिंदुओं पर हुए अत्याचार के इस साल के आंकड़े जारी हुए है
ये आंकड़े जनवरी 2022 से लेकर जून 2022 तक के हैं
यानि सिर्फ़ 6 महीने के आंकड़े हैं जो डरावनी है
बीते 6 महीनों के भीतर ही 79
हिंदुओं की वहां के इस्लामिक कट्टरपंथी हत्या कर चुके हैं
बीते 6 महीनों में ही बांग्लादेश में हिंदुओं पर 501 संगठित हमले हुए हैं
59 मंदिरों पर हमले हुए और उन्हें तोड़ा
गया
219 मूर्तिपूजकों का अपहरण हुए हैं
विभिन्न मंदिरों से 50 मूर्तियां चुराई गई
13 महिलाओं के साथ बलात्कार हुए
10 माहिलाओं के साथ गैंग रेप हुआ
तीन को बलात्कार के बाद मार डाला गया
19 माहिलाओं के साथ बलात्कार का प्रयास
किया गया
95 हिंदुओं का जबरदस्ती धर्मांतरण किया
गया
21 लोगों को धर्मांतरित करने की कोशिश की
गई
63 घटनाओं में हिंदुओं के साथ धार्मिक “बेअदबी” की गई
बीते 6 महीनों में ही 468
हिंदू घरों को तोड़ा और लूटा गया
343 घरों को आग लगाई गई
93 हिंदू व्यापारियों पर हमले हुए
2159.36 एकड़ हिंदुओं की भूमि पर कब्जा कर
लिया गया
419.63 एकड़ पर कब्ज़ा होने वाला है
17 हिंदू घर और 29 व्यापार पर कब्ज़ा हो चुका है
29 मंदिरों की जमीनों पर कब्ज़ा हो चुका
है
132 हिंदुओं के घर कब्जाए जा चुके है
717 हिंदू परिवारों को उनके घरों से भगाने
की कोशिश की गई है
8943 परिवारों को घर छोड़कर भागने के लिए
धमकाया जा चुका है
154 हिंदू परिवार देश छोड़कर भाग गए हैं
3897 परिवार अभी भी भागने के प्रयास में
हैं
No comments:
Post a Comment