13 September 2022

महाराष्ट्र के अहमदनगर में मुस्लिम लड़की सानिया से शादी करने पर हिंदू आदिवासी युवक दीपक बरर्डे था लापता, आज मिली नदी में लाश

महाराष्ट्र के अहमदनगर में मुस्लिम लड़की सानिया से शादी करने पर हिंदू आदिवासी युवक दीपक बरर्डे पिछले 10 दिनों से लापता है. दीपक के परिवार का रो रो कर बुरा हाल. हर जगह दीपक का परिवार न्याय की गुहार लगा रहा है, मगर दीपक के परिवार को न्याय नहीं मिल पा रहा है. सुदर्शन न्यूज दीपक के परिवार की आवाज उठाने के लिए आगे आया है, चैनल लगातार इस मुद्दे को उठा रहा है. इस मामले में पुलिस ने 6 जिहादियों को गिरफ्तार किया है, लेकिन पुलिस अभीतक दीपक का पता नहीं लगा सका है. कोई खबर नहीं मिलने के कारण परिवार में आक्रोश और बेचैनी है. पीड़ित परिवार की यही मांग है कि उनका बेटा जल्द से जल्द मिल जाय.

अब सवाल ये भी खड़े हो रहे हैं कि आखिर कहां गया हिंदू युवक दीपक, क्या जिहादियों ने दीपक की हत्या कर दी है? श्रीरामपुर में बीजेपी के विधायक नितेश राणे, पूर्व केंद्रीय मंत्री अशोक उईके के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में राष्ट्रीय श्रीराम संघ और समस्त हिंदू संगठन के लोगों ने भारी संख्या में सड़क पर उतर कर आवाज उठाई. भोकर गांव में मुस्लिम लड़की सानिया का घर है, और हिंदू आदिवासी युवक दीपक भी यही का रहने वाला है. दीपक को 10 दिन से सानिया के जिहादी रिश्तेदारों ने अगवा किया हुआ है ऐसा परिवार वालों का आरोप है. पुलिस उलटे मुस्लिम लड़की सानिया के परिवार की सुरक्षा में पुलिस के जवानों की तैनाती कर दी है.

भोकर गांव के हिंदू आदिवासी युवक दीपक रावसाहेब बर्डे ने 2  महीने पहले मजनु बबन शेख की बेटी सानिया से शादी की थी. जब इसकी जानकारी मुस्लिम लड़की सानिया के परिवार वालों को मिली तो परिवार वालों ने सानिया को पुणे के वाघोली में मामा इमरान अब्बास शेख के घर भेज दिया था. 30 अगस्त को सानिया के मामा ने जबरजस्ती सानिया से फोन करवा कर हिंदू युवक दीपक को मिलने के बहाने पुणे के वाघोली गांव बुलवाया, सानिया के फोन पर बुलाने के चलते दीपक वाघोली पहुंचा, तब से अभ तक दीपक का कोई अता पता नहीं है. फिलहाल पुलिस मामले में कार्रवाई का आश्वासन दे रही है तो वहीं परिवार न्याय की गुहार के लिए दर-दर भटक रहा है.

No comments:

Post a Comment