अमेज़न बायकॉट की मांग एकबार फिर से सोशल मीडिया पर लोग कर रहे हैं. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेज़न का पहले भी कई बार विरोध हो चुका है. इस बार राधा-कृष्ण जी की एक पेंटिंग का विरोध हो रहा है. जन्माष्टमी सेल में शामिल असलील पेंटिंग से लोगों में गुस्सा है. हिंदू जनजागृति समिति ने अमेज़न के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. बेंगलुरू के सुब्रमण्या नगर पुलिस स्टेशन में एक ज्ञापन भी सौंपा है. विवादित पेंटिंग एक्जोटिक इंडिया कंपनी की वेबसाइट पर भी मौजूद है. हिन्दू संगठन दोनों प्लेटफॉर्म्स से पेंटिंग को हटाने और माफी मांगने की मांग कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर लाइगर का विरोध
करण जौहर को खान गैंग के प्रमुख सदस्य और समर्थक भी माना जाता है लाइगर के प्रमोशन के दौरान विजय देवरकोंडा ने आमिर खान और करीना कपूर का समर्थन किया था. करण जौहर ने आमिर की फिल्म को बायकॉट कर रहे लोगों को अपशब्द कहा था. करण जौहर के फिल्म ‘लाइगर’ के हीरो विजय देवरकोंडा ने कहा है कि जो फिल्म देखना चाहते हैं वो देखें, जो नहीं देखना चाहते, मत देखें. एक्टर के इस बयान को देखने के बाद यूजर्स काफी भड़के हुए हैं. करण जौहर पर देश विरोधी और हिन्दू विरोधी फिल्म बनाने का आरोप लगता रहा है. करण जौहर पर पाकिस्तान का समर्थन करने और सुशांत सिंह राजपूत का करियर खत्म करने का भी आरोप है. करण जौहर हिंदी में बात करने वालों से नफरत करते हैं, इनेके लिए हिंदी भाषा ‘डाउन मार्किट’ है. करण जौहर को खान गैंग के प्रमुख सदस्य और समर्थक भी माना जाता है.
No comments:
Post a Comment