08 September 2022

जिन्होंने जिहादियों के कारण देश छोड़ा

01.  सलमान रुश्दी- इनके खिलाफ 1989 में तत्कालीन ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला रूहोल्लाह खोमैनी ने फतवा जारी किया

 

द सैटेनिक वर्सेजके लेखक सलमान रुश्दी पर अमेरिका के न्यूयॉर्क में   हमला हुआ

 

जिहादी हमलावर हादी मतार ने सलमान रुश्दी को 15 बार चाकुओं से गोद कर घायल कर दिया

 

02.  तारिक फतह- पाकिस्तान की जिया उल हक सरकार ने राजद्रोह का आरोप लगाकर देश से बाहर कर दिया था

पाकिस्तान के हालात और इस्लाम पर खुलकर अपने विचार रखने के कारण दुनिया भर के जिहादी कट्टरपंथी इनके खिलाफ फतवा निकालते रहते हैं

 

2 नवंबर 1949 में जन्मे पाकिस्तानी मूल के लेखक तारिक फतेह फिलहाल लंबे वक्त से कनाडा में रह रहे हैं

 

03.  बॉक्सर- पाकिस्तानी मूल के ईसाई खिलाड़ी हैं, पाकिस्तान ने इस्लाम अपनाने का दबाव बनाया तो देश छोड़ दिया

 

जिहादी कट्टरपंथियों ने सर कलम करने की फतवा जारी किया था, फ़िलहाल इनकी पत्नी 5 साल से पाकिस्तान के जेल बंद है

 

04.  रजा शाह पहलवी- ईरान में पहलवी वंश का शासक थे, 1978 में ईरान में शाह पहलवी के खिलाफ फतवा जरी हुआ

 

16 जनवरी 1979 को शाह पहलवी अपने परिवार के साथ ईरान छोड़कर अमेरिका चले गए

 

05.  जोगेंद्र नाथ मंडल- वर्ष 1947 में जब पाकिस्तान बना तब जोगेंद्र नाथ मंडल पाकिस्तान चले गए

मंडल को पाकिस्तान का पहला कानून मंत्री बनाया गया, मगर पाकिस्तानी कट्टरपंथियों ने इनका विरोध शुरू कर दिया

8 अक्टूबर, 1950 को मंत्रीमंडल से इस्तीफा दे दिया और भारत आ गये

 

06.  आरिफ अजाकिया- आरिफ अजाकिया कराची के पूर्व मेयर रह चुके हैं

पाकिस्तानी सेना, कानूनी ढांचे और आतकंवाद के खिलाफ खुलकर बोलने के कारण फतवा जारी हुआ

सर कलम करने की धमकी दी गई, इसके बाद आरिफ अजाकिया कराची  छोड़कर लंदन आगए

 

07.  तस्लीमा नसरीन- 1993 में मुस्लिम कट्टरवाद के खिलाफ लड़ने वाले एक हिंदू परिवार के बारे में 'लज्जा' नामक अपना उपन्यास प्रकाशित किया

तस्लीमा नसरीन पर कई बार हमले भी हुए, 1994 में नसरीन को अपने देश से भागने के लिए मजबूर होना पड़ा

No comments:

Post a Comment