13 September 2022

मानगढ़ जनसंहार- सबसे बड़ी बलिदानी

गुजरात की सीमा पर स्थित मानगढ़ की पहाड़ी पर अंग्रेजों ने 17 नवंबर, 1913 को 1,500 से ज्यादा भीलों को मौत के घाट उतार दिया था.

आदिवासी नेता और सुधारक गोविंद गुरु के 1,500 समर्थकों को गोलियों से भून दिया था

गोविंद गुरु ने सशक्तीकरण के लिए 'भगत आंदोलन' चलाया थाइस आंदोलन के कारण अंग्रेजों की सत्ता हिल गई थी.


'भगत आंदोलन' के कारण गांव-गांव में स्वतंत्रता आंदोलन की इकाइयां स्थापित हुई थीलोग मारे गए, जख्मी हुए और करीब 900 को जिंदा पकड़ लिया गया मगर मानगढ़ हिल पर अंग्रेज कब्ज़ा नहीं कर सके.

No comments:

Post a Comment