13 September 2022

ISIS के निशाने पर नूपुर शर्मा, रूस से पकड़ा गया साजिशकर्ता

देश- दुनिया में नूपुर शर्मा के दुश्मन लगातार बढ़ते जा रहे हैं. हर दिन कोई न कोई जिहादी आतंकी गिरफ्तार होते रहते हैं. रूस में गिरफ्तार हुए आईएसआईएस के आतंकी से बड़ा खुलासा हुआ है. इस मामले में जो खुलासा हुआ है वो बेहद चैंकाने वाला है. रूसी सुरक्षा एजेंसी फेडरल सेक्योरिटी सर्विस की रिपोर्ट के अनुसार गिरफ्तार आतंकी अजामोव उज्बेकिस्तान का नागरिक है. ये टेलीग्राम के जरिए आतंकी सगंठन ISIS के संपर्क में आया था. टेलीग्राम पर ही अजामोव माशाहोन्त को कट्टरता का पाठ पढ़ाया गया. आतंकियों ने चैट के जरिए आतंकी संगठन में शामिल होने के लिए तुर्की आने का बुलावा भेजा था.

पहले इस मामले में खुलासा हुआ था कि जिहादी के निशाने पर इंडिया की टॉप लीडरशिप थी. सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार अजामोव माशाहोन्त आईएसआईएस के आदेश पर वह रूस पहुंचा था. रूस से होते हुए मिशन को अंजाम देने के लिए भारत आने वाला था. भारत में वह पैगंबर मोहम्मद के अपमान करने वाले बीजेपी नेता नूपुर शर्मा पर जानलेवा हमला करना इसका प्लान था.

इस ऑपरेशन में दो लोग उसकी मदद करने वाले थे. रूस में मौजूद शख्स उसे वीजा, पासपोर्ट समेत दूसरे जरूरी डॉक्यूमेंट्स देता और भारत में मौजूद शख्स उसे जरूरी हथियार और को-ऑर्डिनेट्स देता. वो अपने कारनामों को अंजाम देता इसके पहले ही वो रूसी सुरक्षा एजेंसियों के हत्थे चढ़ गया.  इसने अपने बयान में खुद सवीकार किया है कि ये भारत में आकर नूपुर शर्मा की हत्या करना चाहता था.ये जिहादी हमलावर कैसे भारत में आकर नूपुर शर्मा की हत्या करने वाला था. तो ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि क्या क्या नूपुर शर्मा अंतर्राष्ट्रीय आतंकियों के निशाने पर हैं ?

 

No comments:

Post a Comment