सहारनपुर के देवबंद में उलेमाओं के
फतवे को दरकिनार कर राव मुशर्रफ अली पुण्डीर ने शिवमंदिर में जल चढ़ाकर
मंत्रोच्चारण के साथ भगवान शिव की पूजा की. राव मुशर्रफ अली राष्ट्रीय मुस्लिम मंच
के जिला संयोजक हैं जिन्होंने शिवलिंग पर जलाभिषेक किया. उनके ये जलाभिषेक वाला वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मौलानाओं ने आलोचना करना शुरू कर दी.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो
में मंत्रोच्चारण को सुनकर कोई भी इस बात का अंदाजा नहीं लगा सकता है कि जलाभिषेक
करने वाला शख्स मुस्लिम है. मगर लोगों का महादेव और सनातन धर्म के प्रति बढ़ते
आस्था से मौलानाओ में घबराहट है. बन्हेड़ा के रहने वाले राव मुशर्रफ का कहना है कि
‘हमने शिवलिंग पर जलाभिषेक किया हम सब
पर भगवान भोलेनाथ की कृपा बनी रहे और मैं सभी धर्मों का सम्मान करता हूं और अपने
धर्म का भी सम्मान करने वाला व्यक्ति हूं.’
राव मुशर्रफ अली पुण्डीर ने शिवमंदिर
में पूजा करने का मकसद भी बताया, पुंडीर ने कहा कि ‘हम चाहते हैं कि देश में भाईचारा और
शांति बनी रहे। हमसे पहले हमारे पूर्वज भी भगवान शिव का जलाभिषेक किया करते थे.
अपने पूर्वजों की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए मैंने भगवान शिव के मंदिर में जाकर
जलाभिषेक किया है और जब भगवान शिव मुझे वाराणसी बुलाएंगे तो मैं ज्ञानवापी में
जाकर भी भगवान भोलेनाथ पर जलाभिषेक करूंगा.’ राव
मुशर्रफ का ये वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद विवादों में आ गए हैं ऐसे
में उनको लेकर सूबे में सियासी पारा चढ़ सकता है.
कई
बार उन्हें जान से मारने की धमकियां भी आईं हैं. इन धमकियों के खिलाफ उन्होंने
स्थानीय पुलिस थाने में रिपोर्ट भी दर्ज करवा रखी है. ऐसे में यहां सवाल ये है कि मुसलमान की महादेव भक्ती पर मौलानाओं को आपत्ति क्यों ?
कौन हैं राव मुशर्रफ अली पुण्डीर ?
देवबंद के बंहेडा गांव के निवासी हैं राव
मुशर्र अली
राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के जिला संयोजक भी
हैं
सनातन धर्म में इनकी गहरी आस्था है
राव मुशर्रफ अली पुण्डीर पहले भी भगवान
महादेव की पूजा कर चुके हैं
राव मुशर्रफ अली वाराणसी के ज्ञानवापी मंदिर
में भी जलाभिषेक करना चाहते हैं
मुशर्र अली का कहना है कि वो सभी
धर्मों का सम्मान करते हैं
इन्हें कई बार जान से मारने की धमकियां भी आईं हैं
No comments:
Post a Comment