08 May 2023

बिंदास बोल के 2000वां ऐपीसोड: जिन विषयों को हमने उठाया और उसका समाधान हुआ

बिंदास बोल के 2000वां ऐपीसोड पूरा कर चुका है। इस दौरान हमने जिन विषयों को उठाया उसका समाधान भी हुआ और उसका एक बड़ा और व्यापक स्तर पर असर दिखाI जब टीवी न्यूज़ चैनलों पर अंधश्रद्धा को दिखाने की होड़ लगी तब हमने 26.12.09 एक शो किया कि क्या टीवी पर अंधश्रद्धा को बढ़ावा दिया जा रहा है ? इसपर देश का एक बड़ा वर्ग इससे सहमत हुआ और धीरे-धीरे ये विषय टीवी से ख़त्म हो गयाI  इसी तरह 02.04.10 को हमने कसाब से मानवता और साध्वी के साथ दानवता क्यों? विषय पर प्रोग्राम किया आख़िरकार साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर बाइज्जत बरी हुईI 26.12.10 को देश की जन भावनाओं को देखते हुए हमने सबसे पहले क्रिकेट ख़िलाड़ी सचिन तेंदुलकर  को भारत रत्न देने की मांग उठाई, आख़िरकार सचिन तेंदुलकर को भारत रत्न दिया गयाI 17.09.11 क्या नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना चाहिए? इस विषय को सबसे पहले उठायाI बीजेपी ने 2014 के लोकसभा चुनाव में मोदी को प्रधानमंत्री का उम्मीदवार घोषित कियाI 09.11.12 राम का अपमान करने वाले जेठमलानी पर क्या कार्यवाही हो? इसकी मांग हमने की, बीजेपी ने राम जेठमलानी को पार्टी ने निष्कासित कर दियाI




जब देश में जाकिर नाईक देश में जिहादी आतंक फैला रहा था तब 01.12.12 को हमने जाकिर के आतंकी आजेंडे को एक्स्पोज कियाI हमने दिखाया की कैसे जाकिर भारत का तालिबानीकरण कर रहा हैI आख़िरकार जाकिर देश छोड़ कर भाग गया और उसे भगोड़ा घोषित किया गयाI बात जब राष्ट्रवाद की हो तो इसे बिंदास बोल के माध्यम से सबसे पहले हम उठाते हैं 14.12.12 सर क्रीक पाकिस्तान को सौंपना कितना सही ? विषय पर हमने प्रोग्राम किया इसके बाद मनमोहन सिंह सरकार ने अपना फैसला वापस लियाI 04.01.13 को ओवैसी पर देशद्रोह का मुकदमा चलाने की की मुहीम हमने शुरू की जन भावनाओं को देखते हुए सुदर्शन की वजह से ओवैसी के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज हुआI 03.02.13- कश्मीरी अलगाववादियों को जेड प्लस सुरक्षा मिलने की बात जब हमने उठाया तो केंद्र सरकार ने 2014 में सुरक्षा वापस ले लिया, तो वहीँ  24.02.13 को रामसेतु तोड़ने की साजिश को भी हमने बेनकाब किया, साजिश असफल हुई और केंद्र सरकार ने एफिडेविट देकर फैसला वापस लियाI  05.04.13 को सभी नदियां को जोड़ने वाली योजना को हमने देश के सामने रखा, सरकार ने इसपर पहल किया और नदी जोड़ो अभियान की शुरूआत हुईI

अंग्रेजी जंजीरों में जकड़ी अदालती कार्यवाही को अपनी भाषा में शुरू करने की मुहीम 14.06.13 को शुरू हुई, इसका कई राज्यों ने स्वागत किया और कुछ राज्यों में क्षेत्रीय भाषाओँ में इसकी शुरुआत की गई हैI 16.08.14 को बेटियों को बचाने के लिए बेटों को संस्कारित करने की बात हमने कही, सरकार ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान शुरू कीI हिन्दू आस्था के सबसे बड़ा विषय राम मंदिर को लेकर 04.01.19 को हमने प्रभु श्रीराम के लिए तारीख पर तारीख मिलने की आदलती प्रक्रियाओं को हमने उठाया जिसके बाद हिन्दू समाज ने इसे गंभीरता से लिया और सरकार ने भी तत्परता दिखाई जिसका परीरम ये हुआ कि राम मंदिर की नियमित सुनवाई शुरू हुई और राम मंदिर पर हिन्दुओं के पक्ष में फैसला आयाI ऐसे अनगिनत मुद्दे हैं जिसे हमने उठाया और इसका असर भी दिखाI

No comments:

Post a Comment