08 May 2023

बिंदास बोल के मुद्दे जो आगे चलकर एक बड़ा ट्रेंड बना

बिंदास बोल हमने कई ऐसे विषयों को उठाया जो आगे चलकर एक बड़ा ट्रेंड बना आज उन प्रमुख मुद्दों से भी आपको अगवत कराएंगेI जब देश नेताजी सुभाष चंद्रबोस को सिर्फ फाईलों में खोज रहा तब हमने 23.01.10 को नेताजी को न्याय दिलाने के लिए आवाज उठाईI क्या नेताजी के साथ अन्याय हुआ है ? इसका असर ये हुआ कि भी टीवी चैनल नेताजी से जुड़ी हुई जानकारी और ख़बरों को दिखाना शुरू कियाI 

29.01.10- 26 जनवरी पर लाल चौक पर तिरंगा फहराना क्या राष्ट्रीय शर्म की बात है? जब हमने पूछा तो देश ने हिम्मत दिखाई और धीरे-धीरे सभी नेता और दल लाल चौक पर तिरंगा फहराना शुरू किये 07.04.12 से लव जिहाद पर हमने जब प्रोग्राम किया तो देश को जिहादी साजिश के बारे में एक नई जानकारी मिली हिन्दू बहन बेटियां सतर्क हुई और समाज जागरूक हुआI देश ने माना कि लव जिहाद हो रहा है अन्य मीडिया संस्थान ने भी लव जिहाद को दिखाना शुरू कियाI 06.04.12- पुरातत्व विभाग- धरोहरों का संरक्षक या भक्षक ? के नाम से हमने सवाल उठाया तो पुरातत्व विभाग ने कुछ हिन्दू मंदिरों को अपने कब्जे से मुक्त करने का फैसला कियाI  

28.11.13 को बांग्लादेशी घुसपैठिये को देश से भगाया जाय ? इसके लिए हमने टीवी पर चर्चा की और मुहीम का असर हुआ और देश ने एकसुर में स्वागत कियाI  

20.06.14 से लगातार हमें भारत हिन्दू राष्ट्र कब घोषित करने के लिए लोगों को आगे आने की अपील कीI आज देश हिन्दू राष्ट्र की मांग कर रहा हैंI

हमने कश्मीर के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया 16.08.13 को हमने पूछा था कि क्या कश्मीर से हिन्दुओं को पलायन कराया जा रहा है? ये बात सच साबित हुई और बाद में रोशनी एक्ट में इसका खुलासा हुआI

No comments:

Post a Comment