22 August 2024

हरियाणा में 100 साल से ज्यादा उम्र के 10 हजार 321 हैं मतदाता, एक ही चरण में 1 अक्टूबर को संपन्न होगा चुनाव, 4 अक्टूबर को होगी मतगणना।

हरियाणा में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है...ऐसे में सभी की निगाहें हरियाणा चुनाव पर टिकी हुई है.... चुनाव आयोग ने हरियाणा में एक अक्टूबर को विधानसभा चुनाव का ऐलान किया है... इसके साथ ही वहां के वोटर्स की संख्या को भी चुनाव आयोग ने विस्तार से बताया है...हरियाणा में 10 हजार 321 वोटर्स 100 साल से अधिक आयु के हैं, जबकि 85 वर्ष या उससे अधिक आयु के 2.55 लाख वोटर्स हैं... 90 दस्यीय हरियाणा विधानसभा चुनाव में 2.01 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें 95 लाख महिलाएं हैं। 

हरियाणा विधानसभा चुवाव 2024

 

हरियाणा में 10,321 वोटर्स सौ साल से अधिक उम्र के हैं

85 वर्ष या उससे अधिक आयु के 2.55 लाख वोटर्स हैं

चुनाव आयोग ने माना, हरियाणा में है स्वस्थ जीवन शैली

फिटनेस के मामले में सुपरहिट साबित हुआ है हरियाणा


हरियाणा राज्य के लोगों को उनकी ताकत और मजबूती के लिए जाना जाता है... यहां लोग खूब दूध, दही और घी खाते हैं... यही वजह है कि पहलवानी से लेकर तमाम खेलों में हरियाणा सबसे आगे खड़ा होता है... यही फिटनेस अब इस आंकड़े में भी नजर आ रही है... जहां 10 हजार से ज्यादा लोग 100 साल की उम्र में भी फिट हैं। 85 वर्ष या उससे ज्यादा उम्र के लोगों को घर से ही वोट डालने की सुविधा मिलेगी इसकी घोषणा चुनाव आयोग ने की है।


चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़े के अनुसार हरियाणा में युवा मतदाताओं की भी संख्या बढ़ी है... कुल मतदाताओं में 18-19 आयु वर्ग के लगभग 4.52 लाख पहली बार मतदान करेंगे... इसके साथ ही 20-29 वर्ष की आयु के 40.95 लाख मतदाताओं की संख्या है। मसौदा सूची में करीब 1.5 लाख दिव्यांग, 10,321 सौ साल से अधिक, 85 वर्ष और उससे अधिक आयु के 2.55 लाख से अधिक मतदाता हैं और तृतीय लिंग के 459 मतदाता शामिल हैं।

No comments:

Post a Comment